Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी की जानी मानी हस्ती एकता कपूर फिर से अपने सुपरहिट शो ‘नागिन’ के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस बार वो शो का सातवां सीजन लेकर आ रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी एकता अपने दर्शकों को नए चेहरे और दिलचस्प कहानी से चौंकाने वाली हैं।
‘नागिन 7’ की सबसे बड़ी चर्चा इसकी नई लीड एक्ट्रेस को लेकर हो रही है। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें नागिन की एक झलक तो दिखाई गई, लेकिन चेहरा नहीं दिखाया गया। इसी वजह से दर्शक अब अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर इस बार नागिन कौन होगी।
पिछले साल बिग बॉस में एकता कपूर ने कहा था कि वे अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में कुछ कंटेस्टेंट्स को मौका देंगी। अब फैंस का मानना है कि उडारियां और बिग बॉस फेम प्रियंका चहर चौधरी इस बार की नई नागिन हो सकती हैं।
‘नागिन 7’ का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- 'उठेगा तूफान, लिखी जाएगी नई दास्तां… आ रही नागिन इस नवंबर, सिर्फ कलर्स पर।' प्रोमो देखने के बाद दर्शकों को लग रहा है कि इस बार कहानी पहले से कहीं ज्यादा रहस्यमयी होने वाली है।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQO87lREg2q/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1054cf71-06ef-434c-bc6e-31020352d628"]
इस शो में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट बसीर अली की एंट्री भी तय मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसीर इस बार शो में नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब बसीर किसी फिक्शन शो में दिखाई देंगे।