
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया। यहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 में महज 161 रन ही बना सकी। जवाब में कोलकाता ने 26 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लखनऊ को 8 विकेट से शिकस्त दी। इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को हराया। कोलकाता की सीजन की यह चौथी जीत है।
फिल साल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
कोलकाता के लिए टारगेट चेज करते हुए फिल सॉल्ट ने 26 बॉल पर तूफानी अर्धशतक जमाया। उनकी इसी सीजन में यह दूसरी फिफ्टी है, वहीं IPL करियर की चौथी हाफ सेंचुरी है। सॉल्ट ने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 बॉल में 89 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण ही लखनऊ की टीम कभी भी मुकाबला करती दिखाई नहीं दी।
IPL 2024 : KKR vs LSG : #कोलकाता_नाइट_राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में #लखनऊ_सुपर_जायंट्स को 8 विकेट से दी शिकस्त, फिल साल्ट ने खेली 47 गेंदों पर 89 रन की विजयी पारी, 162 रनों का टारगेट 26 गेंद पहले ही किया हासिल || #IPL2024#KKRvsLSG #KolkataKnightRiders #Defeated… pic.twitter.com/tMB1og59zW
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2024
पूरन की बदौलत बन पाए लखनऊ के 161 रन
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। कोलकाता ने पावरप्ले में ही लखनऊ को क्विंटन डीकॉक और दीपक हुड्डा के रूप में दो शुरुआती तगड़े झटके दिए। डी कॉक 10 और दीपक 8 रन बनाकर चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आयुष बडोनी के साथ पारी को संभाल रहे थे। केएल राहुल 78 के स्कोर पर आउट हो गए, उनके जाते ही आयुष बडोनी और स्टॉयनिस के रूप में दो विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गए। इसके बाद मैदान पर आए निकोलस पूरन। आखिरी ओवरो में उन्होंने तूफानी तेवर दिखाए और 32 गेंदों में 45 रन जड़ दिए। पूरन की 45 रनों की पारी की बदौलत लखनऊ ने कोलकाता को 162 रन का टारगेट दिया। कोलकाता की और से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके। जबकि, रसेल, नारेन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।
अंगद की तरह जम गए साल्ट
162 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को दो शुरुआती तगड़े झटके लगे। टीम ने 3 ओवर में ही ओपनर सुनील नरेन और अंग कृष रघुवंशी के विकेट खो दिए। लेकिन कोलकाता की तरफ से ओपनिंग करने आए फिल साल्ट पावरप्ले में तेजी से रन बटोरते रहे। श्रेयस अय्यर और फिल सॉल्ट इसके बाद अंगद के पांव की तरह क्रीज पर जम गए। कोलकाता की और से फिल सॉल्ट ने 26 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जमाया। सॉल्ट ने 47 बॉल में 89 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रेयस अय्यर भी उपयोगी 38 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की नाबाद पारियों की बदौलत कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 26 बॉल शेष रहते ही 162 रनों का टारगेट बेहद आसानी से हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से हराया