क्रिकेटखेल

IPL 2022, KKR vs DC : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आज, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

आज IPL में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। आज का पहला और IPL 2022 का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता की टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी तो वहीं दिल्ली की टीम लगातार दो हार के बाद विजय रथ पर सवार होना चाहेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में केकेआर का पलड़ा भारी

IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं। इनमें से 16 मुकाबले कोलकाता के नाम रहे, वहीं 12 मैचों में दिल्ली को कामयाबी मिली है। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा। आंकड़ों में भी केकेआर दिल्ली पर भारी पड़ती दिख रही है, जबकि इस सीजन में जिस तरह का दोनों टीमों का प्रदर्शन है, उससे केकेआर का पलड़ा भारी दिख रहा है। कोलकाता यह मैच जीतकर दिल्ली के खिलाफ अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली की संभावित टीम
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल/मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नोर्त्जे।

कोलकाता की संभावित टीम
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।

कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH IPL : हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच, चेन्नई को लगातार 4 मैच में मिली हार

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।

ये भी पढ़ें- RCB vs MI IPL : बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, अनुज रावत का अर्धशतक

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button