Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

इंदौर के एमवाय अस्पताल में लापरवाही, NICU में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतरे, चूहे उछल-कूद करते VIDEO वायरल

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय (महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज संलग्न एमवायएच) में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां NICU (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में चूहों ने दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए। दोनों नवजातों को जन्म के तुरंत बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए NICU में भर्ती किया गया था। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और अब पेस्ट कंट्रोल कराने की तैयारी शुरू की गई है।

    Twitter Post

    लगातार दो दिन हुई घटनाएं

    पहली घटना रविवार को हुई, जब एक नवजात को चूहे ने काट लिया। डॉक्टरों ने तत्काल उसका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन सोमवार को फिर ऐसी ही घटना हुई, जिसमें दूसरे नवजात के हाथ को चूहे ने कुतर दिया। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने सीनियर डॉक्टरों को सूचना दी।

    NICU में सक्रिय बड़ा चूहा

    अस्पताल स्टाफ का कहना है कि पूरे परिसर में चूहों की भरमार है। खासकर NICU में तो एक बड़ा चूहा कई दिनों से सक्रिय है। स्टाफ ने भी कई बार इसे देखा है और सहम गए हैं। इस लापरवाही से गंभीर रूप से बीमार नवजातों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

    सीनियर डॉक्टरों ने लिया संज्ञान

    घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर डॉक्टर्स NICU पहुंचे और बच्चों की जांच की। उन्होंने छुट्टी पर गए एचओडी डॉ. ब्रजेश लाहोटी को फोन कर पूरी जानकारी दी। डॉ. लाहोटी ने बाद में सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को मामले से अवगत कराया।

    डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल और आसपास चूहों की भारी संख्या है। दोनों नवजातों का इलाज चल रहा है और विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही स्टाफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    पेस्ट कंट्रोल की तैयारी

    एमवायएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव ने बताया कि अस्पताल में पिछली बार पेस्ट कंट्रोल पांच साल पहले हुआ था। उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजन खाद्य सामग्री वार्ड तक लेकर आते हैं, जिससे चूहों की संख्या और बढ़ती जा रही है। अब जल्द ही बड़े स्तर पर पेस्ट कंट्रोल कराया जाएगा।

    साथ ही उन्होंने माना कि इस घटना की जानकारी परिजनों को फिलहाल नहीं दी गई है ताकि वे घबराएं नहीं। अस्पताल प्रबंधन ने सभी नवजातों की सुरक्षा और इलाज पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।

    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts