
इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में भाइयों ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। इसका कारण महज व्हाट्सऐप ग्रुप से हटाना था। क्योंकि, वह व्हाट्सऐप ग्रुप का एडमिन था और उसने इन्हें ग्रुप से हटा दिया था। इस दौरान बीच बचाव करने वाले फरियादी के बड़े भाई को भी बुरी तरह घायल कर दिया।
ये भी पढ़ें: बेटी की शादी के रिसेप्शन में जा रहे दंपति की कार ट्रक में घुसी, मां की मौत, पिता की हालत गंभीर
व्हाट्सऐप ग्रुप हटा दिया था
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले 36 वर्षीय शादाब खान और उसके बड़े भाई शरीक खान को उनके ही सौतेले भाइयों शाहरुख, शोएब और साहिल ने दरगाह मैदान पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। दरअसल, ये सभी आरोपी फरियादी पक्ष से इस बात से नाराज थे। क्योंकि उन्होंने व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन होने के नाते ग्रुप से इन्हें रिमूव कर दिया था।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर के खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर हैरान है। क्योंकि महज व्हाट्सएप ग्रुप से हटाए जाने के विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया। वहीं पूरे मामले में खजराना थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली के हुए टुकड़े, चालक की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग