Aakash Waghmare
23 Oct 2025
Aakash Waghmare
22 Oct 2025
Aakash Waghmare
21 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की है। टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रन (DLS) मैथड से हराया। इसी के साथ टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई है। भारत की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड सहित श्रीलंका भी बाहर हो गई है। मुकाबलें में स्मृति मंधाना ने शतक के सूखे को खत्म कर आक्रामक पारी खेली।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बॉलिंग चुनी। भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 340 रन बनाए। दरअसल बारिश के कारण एक ओवर कम हुआ। भारतीय टीम का यह बेस्ट वर्ल्ड कप स्कोर रहा। इससे पहले भारत को विशाल टोटल तक पहुंचाने में ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना सहित प्रतिका रावल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की शतकीय साझेदारी की। प्लेयर ऑफ द मैच स्मित मंधाना ने 95 गेंदों का सामना कर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रन बनाएं। दूसरी ओर प्रतिका रावल ने 122 रनों की पारी खेली उन्होंने 13 बाउंड्री और 2 हवाई फायर किए। तीसरे नंबर पर खेलने आई जेमिमा रोड्रिग्ज ने भारत को फिनिशिंग टच देते हुए 55 गेंदों में 76 रन की तेजतर्रार पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके निकले।
गेंदबाजी में भारत से क्रांति गौड़ और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाएं। स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिए अमीलिया केर, रोजमेरी मेयर और सूजी बेट्स ने 1-1 विकेट लिया। वहीं भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। जिसके बाद अब इन टीमों के बीच में कांटे की टक्कर होगी।
बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रनों का लक्ष्य मिला। टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी की शुरुआत खराब रही। टीम ने 49 रनों तक पहुंचने में 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि अमीलिया कर ने पारी को संभालते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। अमीलिया 53 गेंदों में 45 रन बना कर स्नेह राणा का शिकार हुई। जिसके बाद बाएं हाथ की बल्लेबाज ब्रूक हॉलिडे ने सर्वाधिक 81 रन बनाएं। एक समय उन्होंने टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे 81 रन पर आउट हो गई, पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। अंत में इजाबेल गेज नाबाद रही उन्होंने 51 बॉल में 61 रनों की खूबसूरत पारी खेली। हालांकि टीम 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकीं।