Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
Shivani Gupta
28 Dec 2025
Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में 17वें रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। साथ ही, देश के युवाओं को संबोधित भी किया। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और यहां के युवाओं की ऊर्जा और क्षमता हमारी सबसे बड़ी पूंजी में से एक है।
पीएम ने कहा 'देश के युवा वर्ग का सशक्तिकरण उनकी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार विशेष रूप से युवाओं के हितों को ध्यान में रख रही है। जीएसटी सुधार के चलते नए अवसर पैदा हो रहे हैं, जिससे रोजगार के नए मौके भी बन रहे हैं।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'विश्वास और भरोसे के साथ हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। हमारे कूटनीतिक और वैश्विक समझौते युवाओं की ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।'
प्रधानमंत्री ने बताया कि 'भारत ने कई यूरोपीय देशों के साथ निवेश साझेदारी की है, जिससे हजारों नए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।' उन्होंने कहा कि 'निवेश बढ़ाने और स्टार्ट-अप्स व MSME को समर्थन देने के लिए ब्राजील, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और कनाडा जैसे देशों के साथ कई समझौते किए गए हैं। ये सहयोग न केवल निर्यात को मजबूत करेगा, बल्कि भारत के युवाओं के लिए विकास और नए अवसर भी खोलेगा। रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री ने बताया कि देशभर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।'