
स्पोर्ट्स डेस्क। बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 36 साल बाद कीवियों ने भारत को उसकी सरजमीं पर हराया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने यह कारनामा 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में किया था। न्यूजीलैंड ने 107 रनों के लक्ष्य को आसानी से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विल यंग 45 और रचिन रवींद्र ने 39 रन बनाए। भारत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।
पहली पारी में 46 रन पर सिमटी भारत
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में महज 46 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 356 रनों की भारी बढ़त मिली। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाए और कीवियों के सामने 107 रनों का टारगेट सेट किया। वहीं दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द मैच
दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। रचिन ने दूसरी पारी में विल यंग के साथ नाबाद 75 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।
भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड की ये तीसरी टेस्ट जीत
- न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने 27.4 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की।
- इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही उसे 12 अंक हासिल हुए और वह डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई।
- भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड की ये तीसरी टेस्ट जीत रही।
- इससे पहले उसने नवंबर 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को 136 रनों से पराजित किया था।
- न्यूजीलैंड को भारत में पहली टेस्ट जीत साल 1969 में नागपुर में मिली थी। तब उसने मेजबान टीम को 167 रनों से पराजित किया था।
भारत में टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर
- 46 – IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024*
- 62 – NZ v IND, मुंबई, 2021
- 75 – IND v WI, दिल्ली, 1987
- 76 – IND v SA, अहमदाबाद, 2008
- 79 – SA v IND, नागपुर, 2015
टेस्ट मैचों में भारत का सबसे कम स्कोर
- 36 बनाम AUS, एडिलेड, 2020
- 42 बनाम ENG, लॉर्ड्स, 1974
- 46 बनाम NZ, बेंगलुरु, 2024*
- 58 बनाम AUS, ब्रिस्बेन, 1947
- 58 बनाम ENG, मैनचेस्टर, 1952
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
- 16 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
- 24 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
- 1 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई
बेंगलुरु टेस्ट के लिए दोनों टीमें
बेंगलुरु टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बेंगलुरु टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के
One Comment