Priyanshi Soni
14 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक इन दिनों फैशन मॉडल माहिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है और अब मालदीव में रोमांटिक वेकेशन मना रहे हैं।
दरअसल माहिका शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त की एक स्टोरी को री-शेयर किया, जिसमें लिखा था कि 'इस सीजन में तुम्हारी बहुत याद आई, लेकिन इस अनाउंसमेंट के लिए हमेशा रुकी रही।' माहिका ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि 'उफ्फ, कितना प्यारा है ये! जल्द ही आप सभी से मुलाकात होगी और हां, ये इंतजार बेकार नहीं जाएगा।'
इसके बाद फैंस में कयासों का सिलसिला शुरू हो गया कि क्या हार्दिक और माहिका शादी करने वाले हैं, या इसके पीछे कोई और वजह है।
हाल ही में वेकेशन की तस्वीरों में कपल को बीच पर रिलैक्स करते और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा सकता है। एक कोलाज फोटो में माहिका हार्दिक का हाथ थामे नजर आ रही हैं। पहले भी कपल को पब्लिक इवेंट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में कई बार साथ देखा गया है और अब उनके रिश्ते पर पक्की मुहर लग चुकी है।
हार्दिक पांड्या हाल ही में अपनी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं। दोनों का तलाक सोशल मीडिया पर लंबे समय तक चर्चा में रहा। अब ऐसा लगता है कि हार्दिक ने अपनी नई लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है।
माहिका शर्मा फैशन इंडस्ट्री की पॉपुलर मॉडल हैं। उन्होंने कई टॉप डिजाइनर्स के साथ काम किया है। माहिका को इंडियन फैशन अवार्ड्स 2024 में मॉडल ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिल चुका है।