गुजरात के पावागढ़ महाकाली मंदिर में बड़ा हादसा : गुड्स रोपवे टूटा, 6 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पंचमहाल (गुजरात)। गुजरात के पंचमहाल जिले स्थित पावागढ़ महाकाली मंदिर शक्तिपीठ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। सामान ढोने वाले (गुड्स) रोपवे के टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
तार टूटने से ट्रॉली गिरी नीचे
जानकारी के मुताबिक, गुड्स रोपवे का तार अचानक टूट गया, जिसकी वजह से ट्रॉली ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गई। हादसे में मौके पर ही कई लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और अन्य दो लोग शामिल हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दो अलग-अलग रोपवे, हादसा सामान ढोने वाले में
पावागढ़ महाकाली मंदिर तक पहुंचने के लिए दो अलग-अलग रोपवे बने हैं।
यह हादसा सामान ढोने वाले गुड्स रोपवे में हुआ। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।