ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात : वडोदरा में महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल टूटा, कई वाहन गिरे; ट्रक लटका, 9 लोगों की मौत

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बुधवार सुबह अचानक टूट गया। हादसे के वक्त पुल पर भारी ट्रैफिक था और कई वाहन उस पर से गुजर रहे थे। पुल टूटते ही दो ट्रक, एक बोलेरो, एक पिकअप और अन्य वाहन नदी में गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 अन्य को रेस्क्यू कर लिया गया है।

करीब 45 साल पुराना था पुल

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ जब महिसागर नदी पर बना करीब 45 साल पुराना गंभीरा पुल भरभराकर टूट गया। पुल पर मौजूद वाहन एक-एक कर नदी में समा गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज आवाज के साथ पुल का एक हिस्सा अचानक धंस गया और देखते ही देखते एक ट्रक का आधा हिस्सा हवा में झूलता रह गया, जबकि बाकी वाहन नदी में गिर चुके थे।

वीडियो में लटका दिखाई दिया ट्रक

घटना के तुरंत बाद मौके से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें एक ट्रक पुल के अधटूटे हिस्से पर लटका दिखाई दे रहा है। उसके आगे पुल पूरी तरह टूटा हुआ है और पीछे की ओर ब्रिज में बड़ी दरार नजर आ रही है। यह दृश्य बेहद भयावह था।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि 9 शव भी बरामद हुए हैं। बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है।

पुल के टूटने से दक्षिण गुजरात की कनेक्टिविटी पर असर

महिसागर नदी पर बना यह पुल भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे जिलों को सौराष्ट्र से जोड़ता था। इसके टूटने से न केवल यातायात व्यवस्था चरमराएगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार पर भी असर पड़ेगा। अब लोगों को सौराष्ट्र पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होगी।

भारी बारिश बनी पुल गिरने की बड़ी वजह

गुजरात में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते महिसागर नदी उफान पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार पानी के दबाव से पुल की नींव कमजोर हो गई थी। इसके अलावा ब्रिज की उम्र भी 45 साल से ज्यादा हो चुकी थी, लेकिन उसकी समय पर मरम्मत नहीं करवाई गई।

ट्रैफिक डायवर्ट, दोनों ओर लगा लंबा जाम

पुल टूटने के बाद वडोदरा और आणंद के बीच संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस ने वैकल्पिक रूट की व्यवस्था शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल स्थिति बेहद कठिन बनी हुई है।

विपक्ष का सरकार पर हमला

हादसे के बाद कांग्रेस नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह हादसा सरकार की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लापरवाही के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।

आत्महत्या के मामलों के लिए जाना जाता था ब्रिज

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ब्रिज केवल यातायात ही नहीं, बल्कि आत्महत्या के मामलों के लिए भी जाना जाता था। कई बार पहले भी यहां से लोगों ने नदी में छलांग लगाई है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का अभाव भी प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में तेज रफ्तार थार का तांडव : इनोवा समेत 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत; दो घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button