
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में रविवार को PAC जवानों पर धारदार हथियार से हमला हो गया। इस हमले में दो जवान घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हमलावर बोला- मुझे गोली मार दो
जानकारी के मुताबिक, हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका है। बताया जा रहा है कि मुर्तजा हाथ में हथियार लेकर गोरखनाथ मंदिर और थाने के सामने सड़कों पर दौड़ता रहा। लोग और पुलिस वाले उसे देख भागते रहे। इस दौरान मुर्तजा ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे भी लगाए और चिल्ला-चिल्ला कर पुलिस वालों से अपील कर रहा था कि ‘मैं चाहता हूं कि तुम लोग मुझे गोली मार दो।’

ये बड़ी साजिश की तैयारी थी!
इस मामले का खुलासा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने किया है। एडीजी ने बताया कि हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के लैपटॉप से जो दस्तावेज मिले हैं, उनको देखकर ये लगता है कि ये बड़ी साजिश की तैयारी थी। इस बात से अभी इनकार नहीं कर सकते हैं कि ये आतंकी घटना नहीं थी। फिलहाल एटीएस और एसटीएफ को जांच सौंपी गई है।

‘धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा’
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस हमले के बाद सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है। ये हमला बहादुर जवानों के कारण विफल हो गया। अगर हमलावर मंदिर के अंदर प्रवेश कर जाता तो भक्तों को बड़ी क्षति पहुंचा सकता था।

जांच के दायरे में हमलावर की ट्रैवल हिस्ट्री
एसीएस (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि हमलावर ने कहां-कहां ट्रैवल किया है, उसकी मोबाइल डिटेल भी निकलवाई गई है। वे किन-किन लोगों के संपर्क में था, इसकी भी गंभीरता से जांच की जा रही है।
जवानों को 5-5 लाख का इनाम दिया जाएगा
एसीएस (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि दो PAC और एक पुलिस का जवान हमले में घायल हुए हैं। आगे उन्होंने कहा कि बहादुरी से हमले को विफल किया है। हमलावर मंदिर में प्रवेश कर जाता तो भक्तों को नुकसान पहुंचा सकता था। इन तीनों बहादुर जवानों को 5-5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Weather Update : दिल्ली से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश तक चलेगी लू… इन राज्यों में बारिश की संभावना