अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

US Shooting : फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी… 2 लोगों की मौत, 5 घायल; 20 वर्षीय हमलावार गिरफ्तार, कैंपस बंद

फ्लोरिडा। अमेरिका की प्रतिष्ठित फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (FSU) में गुरुवार (17 अप्रैल) को हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। यूनिवर्सिटी में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक बंदूकधारी ने स्टूडेंट यूनियन के पास अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर हालात को सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं।

गोलीबारी करने वाला आरोपी फीनिक्स इकनर।

कौन है हमलावर

पुलिस ने हमलावर की पहचान फीनिक्स इकनर के रूप में की है, जिसकी उम्र 20 साल है। चौंकाने वाली बात ये है कि, इकनर लियोन काउंटी पुलिस के एक अधिकारी का बेटा है। वो खुद लियोन काउंटी शेरिफ कार्यालय की युवा सलाहकार परिषद का सदस्य भी रह चुका है। पुलिस का कहना है कि, इकनर ने फायरिंग के लिए अपनी मां की बंदूक का इस्तेमाल किया। घटना में इस्तेमाल हथियार को तल्हासी में यूनिवर्सिटी कैंपस के पास से बरामद कर लिया गया है।

घटना के बाद बजने लगा अलार्म

घटना के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में इमरजेंसी अलार्म बजने लगे, जिससे छात्रों को एक्टिव शूटर के बारे में चेतावनी दी गई। 20 वर्षीय छात्र जोशुआ सिरमंस ने बताया कि, वह लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे जब अलार्म बजा और पुलिस ने सभी को सिर पर हाथ रखकर बाहर निकाला।

वहीं एक अन्य छात्र रयान सेडरग्रेन ने बताया कि, करीब 30 छात्र स्टूडेंट यूनियन के नीचे बने बॉलिंग एली में छिप गए थे।

कैंपस बंद, क्लासेस रद्द

गोलीबारी के तुरंत बाद यूनिवर्सिटी को लॉकडाउन कर दिया गया। सभी क्लासेस और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

कैंपस में पढ़ाई करने वाले 42,000 से ज्यादा छात्रों के लिए यह अनुभव भयावह था। आपातकालीन अलर्ट मैसेज में कहा गया, “पुलिस मौके पर है या पहुंचने वाली है। सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लें और उनसे दूर रहें।”

अमेरिकी राष्ट्रपति और गवर्नर ने जताया दुख

घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह एक बहुत ही भयानक और दुखद घटना है। अफसोस की बात है कि इस तरह की घटनाएं बार-बार होती हैं।”

वहीं फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “हमारी प्रार्थनाएं एफएसयू परिवार के साथ हैं। राज्य की पुलिस पूरी सक्रियता से मामले की जांच कर रही है।”

स्कूलों-कॉलेजों में बढ़ रहीं गोलीबारी की घटनाएं

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा की राजधानी तल्हासी में स्थित है और यह राज्य की 12 पब्लिक यूनिवर्सिटीज में से एक है। 44,000 से अधिक छात्र यहां पढ़ते हैं। अमेरिका में पिछले कुछ सालों में स्कूलों और कॉलेजों में गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में लगातार डर का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- TIME 100 : साल 2025 की प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में किसी भारतीय को नहीं मिली जगह, ट्रंप-मस्क और यूनुस को किया शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button