ताजा खबरराष्ट्रीय

चुनाव आयोग ने राजकुमार राव को नियुक्त किया ‘नेशनल आइकॉन’, अब मतदाताओं को जागरूक करेंगे बॉलीवुड एक्टर

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को चुनाव आयोग ने गुरुवार को ‘नेशनल आइकन’ के रूप में नियुक्त किया है। इससे पहले अगस्त में चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकॉन बनाया था। नेशनल आइकॉन वोटिंग को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, राजकुमार के जुड़ने से आने वाले 5 राज्यो में होने वाले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत जरूर बढ़ेगा।

इसके लिए नहीं दे रहें फीस : चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने इन्हें इसके लिए कोई फीस नहीं दे रहें, इनका पैशन सिर्फ न्यूटन फ़िल्म तक नहीं हैं उसके आगे तक है। आप एक बार अगर जुड़ जाएंगे तो लोकतंत्र की ताकत देख पाएंगे, जो फिल्मों में विभिभिता है वहीं सामने भी दिखती है। आजादी के बाद आज महिलाओं की भागीदारी वोटिंग में पुरुषों से ज्यादा है।

लोकतंत्र के त्योहार में अपना योगदान दें : राजकुमार

वहीं बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने कहा, ‘लोकतंत्र में वोट करने से बेहतर अनुभव कुछ नहीं हो सकता है। हमें यह सुनिश्चित करने होगा कि हम लोकतंत्र के त्योहार में अपना योगदान दें। वहीं अब राज कुमार राव भी लोगों को जागरूक करते नजर आएं।

क्या है नेशनल आइकॉन ?

बता दें कि नेशनल आइकॉन का काम चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करना होता है। इनका प्रयास होता है कि लोगों को जागरूक करके वोटिंग परसेंट बढ़ाया जाए। दरअसल, 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहता है। इस बार चुनाव आयोग का फोकस युवाओं पर सबसे ज्यादा है।

राजकुमार राव से पहले चुनाव आयोग ने इसी साल अगस्त में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकॉन बनाया था। वहीं चुनाव आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी, आमिर खान, एमएस धोनी और एम सी मैरी कॉम को राष्ट्रीय आइकन के रूप में मान्यता दी थी। देखें वीडियो…

3 दिसंबर को आ जाएंगे चुनाव के नतीजे

बता दें कि नवंबर महीने से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में क्रमश: 17 और 30 नवंबर को मतदान होगा। जबकि राजस्थान में पहले 23 नवंबर को मतदान होना था, अब 25 नवंबर को मतदान होगा। सभी 5 राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर फैमिली के साथ कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे, जंगल सफारी का उठाया आनंद, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button