Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
Aakash Waghmare
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में हुई। कैबिनेट ने बड़वाह-धामनोद 4-लेन मार्ग (लंबाई 62.795 किमी) के साथ हाइब्रिड एज्युटी मॉडल के अंतर्गत भू-अर्जन सहित उन्नयन एवं निर्माण के लिए 2,508 करोड़ 21 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।। परियोजना अंतर्गत 10 बायपास, 5 पुल, 23 मध्यम पुल, 7 जंक्शन एवं 56 मध्यम जंक्शन का निर्माण किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि निर्माण की लागत का 40 प्रतिशत हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (एचएएम) के अंतर्गत मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा राज्य राजमार्ग निधि से जीएसटी सहित वहन किया जाएगा। शेष 60 प्रतिशत राशि का प्रावधान संचालन अवधि में 15 वर्षों तक 6 माही एन्युटी के रूप में राज्य बजट के माध्यम से किया जाएगा।
कैबिनेट ने सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत योजनाओं एवं कार्यक्रमों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मापदंड के अनुक्रम में 16वां वित्त आयोग से 2030-31 में आगामी 05 वर्षों की निरंतरता की स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना में आंगनवाड़ी सेवा योजना (पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, शाला पूर्व शिक्षा, आंगनवाड़ी भवन निर्माण सक्षम आंगनवाड़ी सहित), पोषण अभियान, किशोरी बालिकाओं के लिए योजना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आदि सम्मिलित है। यह योजना प्रदेश के सभी 55 जिलों की 453 बाल विकास परियोजनाओं अंतर्गत 97 हजार 882 आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से संचालित की जाती है।
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के WINDS (वेदर इंर्फोमेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम) कार्यक्रम के क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान की है। अब प्रत्येक तहसील स्तर पर स्वचालित वेदर स्टेशन और ग्राम पंचायत स्तर पर स्वचालित रेनगेज स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 434 करोड़ 58 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।
कैबिनेट ने मप्र धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विवि जबलपुर के द्वितीय चरण के भवन निर्माण के लिए 197 करोड़ 13 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, कुलगुरु और कुल सचिव आवास तथा 12 मल्टीस्टोरी स्टाफ क्वार्टर्स, कैंपस बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण किया जाएगा।