Shivani Gupta
18 Dec 2025
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के साथ वॉशिंगटन स्थित फेड मुख्यालय का दौरा किया, जहां दोनों के बीच तनावपूर्ण माहौल में मुलाकात हुई। राष्ट्रपति के इस दौरे के दौरान ट्रंप ने फेड की इमारतों के नवीनीकरण पर किए जा रहे भारी खर्च की आलोचना की और ब्याज दरों में एक और कटौती की मांग की। उन्होंने कहा कि फेड के दो ऐतिहासिक भवनों पर 3.1 अरब डॉलर की लागत आ रही है, जो पहले के अनुमान से कहीं अधिक है।
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि परियोजना में की कमी है और संभावित भ्रष्टाचार भी हो सकता है। इस दौरे में व्हाइट हाउस के बजट निदेशक रसेल वॉट और उप-प्रमुख जेम्स ब्लेयर भी शामिल थे, जिन्होंने इस खर्च को अत्यधिक और अनावश्यक बताया। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पॉवेल को नंबस्कल (मूर्ख) कहकर निशाना बनाया था, क्योंकि उन्होंने व्हाइट हाउस की ब्याज दरों में भारी कटौती की मांग पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि ट्रंप ने दौरे के बाद कहा कि उनका पॉवेल को हटाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उनकी टिप्पणियों और बॉडी लैंग्वेज से साफ था कि यह बैठक सहज नहीं थी। जब ट्रंप ने परियोजना लागत को लेकर एक दस्तावेज पॉवेल को दिया, तो पॉवेल ने कहा कि उसमें एक तीसरी इमारत जोड़ दी गई है, जो पांच साल पहले ही बन चुकी है। इस पर भी दोनों के बीच बहस हुई।
डोनाल्ड ट्रंप की इस मुलाकात का मकसद फेड पर दबाव बनाना था ताकि वह ब्याज दरों में 3% या उससे अधिक की कटौती करे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत है और ऐसे खर्चों को वह वहन कर सकती है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परियोजना जल्दी पूरी हो। ट्रंप की मांग ऐसे समय आई है जब अगले सप्ताह फेड के 19 नीति निर्माता ब्याज दर पर निर्णय लेने के लिए दो दिवसीय बैठक करने वाले हैं और संभावना है कि वे इसे 4.25%-4.50% पर ही स्थिर रखें। फेड ने अपनी वेबसाइट और कांग्रेस को भेजे पत्रों में बताया कि परियोजना की लागत में वृद्धि विषैले पदार्थों की सफाई और निर्माण सामग्री की बढ़ती कीमतों के कारण हुई है।
इसके अलावा सुरक्षा कारणों से ब्लास्ट-रेजिस्टेंट खिड़कियों जैसी सुविधाओं ने भी लागत बढ़ाई है। फेड ने बताया कि निर्माण 2022 में शुरू हुआ था और यह 2027 तक पूरा होगा, जबकि मार्च 2028 में स्टाफ का स्थानांतरण किया जाएगा।
आलोचना का एक मुख्य बिंदु इमारत की छत पर बने गार्डन टेरेस थे, जिन्हें बाद में हटा दिया गया, ताकि यह सुविधा न लगे। इस दौरे का बाजार पर असर सीमित रहा। स्टॉक मार्केट लगभग स्थिर रहा और 10-वर्षीय ट्रेजरी बॉन्ड की यील्ड में मामूली वृद्धि हुई, क्योंकि ताजा आंकड़ों में बेरोजगारी के दावों में गिरावट दिखी, जिससे यह संकेत मिला कि श्रम बाजार को दर कटौती की जरूरत नहीं है। फेड की स्वतंत्रता को लेकर ट्रंप की आलोचनाएं पहले भी बाजारों को अस्थिर कर चुकी हैं।
यह दौरा ऐतिहासिक दृष्टि से भी खास था क्योंकि आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति फेड के कार्यों में दखल नहीं देते। पिछली बार राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने 1937 में नई फेड बिल्डिंग के उद्घाटन पर फेड का दौरा किया था। ट्रंप का यह कदम केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता और अमेरिका की आर्थिक नीति में राजनीतिक हस्तक्षेप की बहस को और तेज कर सकता है।