Manisha Dhanwani
8 Dec 2025
Aakash Waghmare
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
7 Dec 2025
Naresh Bhagoria
5 Dec 2025
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार रात हुई तिहरे हत्याकांड की वारदात का वीडियो सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे 6-7 बदमाशों ने धारदार हथियार से रायपुर के तीन दोस्तों पर बेरहमी से हमला कर उनकी जान ले ली। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना गांव स्थित अन्नपूर्णा ढाबे के बाहर की है। इस हमले में दो युवक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, जबकि तीन की मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के संतोषी नगर निवासी सूरज तांडी, नितिन तांडी और सेजबहार निवासी आलोक ठाकुर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कार से धमतरी घूमने आए थे। रात करीब 11 बजे वे भोयना के पास अन्नपूर्णा ढाबे में कुछ पूछने के लिए रुके। उस समय ढाबे में पहले से मौजूद 6-7 लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़े के दौरान हमलावरों ने तीनों दोस्तों पर चाकू और धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक युवक को तो करीब 100 मीटर तक दौड़ाकर उसके सीने में चाकू घोंपा गया। सभी हमलावर नशे में धुत थे और ढाबे में मौजूद अन्य लोगों से भी गाली-गलौज कर रहे थे। इस दौरान दो युवक मौके से भागकर जान बचाने में सफल रहे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने ढाबे में करीब 300 रुपए का खाना खाया था, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया। वे लगातार वहां आने-जाने वालों से बदसलूकी कर रहे थे। मृतक आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे।

हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद वाहन में बैठे कुछ आरोपियों ने विक्ट्री साइन दिखाकर सेल्फी भी ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है।