Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके में शनिवार (9 अगस्त) सुबह बड़ा हादसा हुआ। करीब 100 फुट लंबी दीवार अचानक गिर गई और पास की कई झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ।
दीवार गिरने से 8 लोग दब गए, जिन्हें रेस्क्यू कर एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। इनमें से 7 की मौत हो गई, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 लड़कियां शामिल हैं। मृतकों की पहचान रुबीना (25), डॉली (25), रुखसाना (6), हसीना (7) आदि के रूप में हुई है।
मौके पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। झुग्गियों और मलबे में सर्च किया जा रहा है कि कोई और तो दबा नहीं है।
डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही 5-7 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद और जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।