Shivani Gupta
15 Sep 2025
दिल्ली में रविवार (15 सितंबर 2025) को हुए एक सड़क हादसे ने सबको चौंका दिया। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव पद पर तैनात 57 वर्षीय नवजोत सिंह की बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इस मामले में सोमवार को पुलिस ने गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया। उन पर गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने की कोशिश जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।
संदीप कौर ने बताया कि हादसे के बाद नवजोत सिंह की सांसें चल रही थीं। उन्होंने बार-बार विनती की कि उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया जाए, लेकिन कार सवार दंपत्ति उन्हें करीब 19 किलोमीटर दूर NuLife अस्पताल, जीटीबी नगर लेकर गए।
जांच में सामने आया है कि आरोपी गगनप्रीत कौर के पिता इस अस्पताल के सह-मालिक हैं। पुलिस को शक है कि दूर के अस्पताल ले जाकर मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई हो।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अस्पताल और आरोपी परिवार की मिलीभगत से मामले को दबाने की योजना बनाई गई थी। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने सभी नियमों का पालन किया है।