Manisha Dhanwani
2 Nov 2025
मैड्रिड। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार रात दुबई से विमान द्वारा स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचे। वे 16 से 19 जुलाई तक अपने आधिकारिक प्रवास के तहत विभिन्न बैठकों, निवेश फोरम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरे का उद्देश्य मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश को आमंत्रित करना, रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और राज्य को उद्योग, पर्यटन और खेल के क्षेत्र में एक अग्रणी हब बनाना है।
मैड्रिड पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन की प्रतिष्ठित फुटबॉल लीग ला लिगा के मुख्यालय का दौरा किया, जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिह्न के रूप में उन्हें एक फुटबॉल भेंट की।
[quote name="सीएम डॉ. मोहन यादव" quote="खेल केवल शारीरिक विकास नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को गढ़ने का माध्यम है। मध्यप्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए वैश्विक साझेदारों का स्वागत है।" st="quote" style="2"]
मैड्रिड एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. यादव ने स्पेन दौरे को मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि जैसे दुबई में निवेश को लेकर उत्साह देखा गया, वैसे ही स्पेन में भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
डॉ. यादव मैड्रिड में आयोजित इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। फोरम की शुरुआत मुख्यमंत्री के सचिव इलैयाराजा टी. के स्वागत भाषण से होगी। इस अवसर पर स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के अध्यक्ष जुआन इग्नासियो एंत्रेकानालेस और नेचर बायोफूड्स के सीईओ रोहन ग्रोवर अपने अनुभव साझा करेंगे।
फोरम में पर्यटन, औद्योगिक नीति, निवेश, आईटी और अधोसंरचना क्षेत्रों पर प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री स्पेन के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ नेटवर्किंग लंच में भाग लेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश की सरल, पारदर्शी और निवेश-प्रोत्साहक नीतियों की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री पॉपुल्स नामक स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन एवं कंसल्टिंग फर्म के प्रजेंटेशन में भाग लेंगे। यहां मध्यप्रदेश में आधुनिक खेल अधोसंरचना के निर्माण पर रणनीति बनाई जाएगी।
इसके साथ ही, स्पेन फिल्म आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री से विशेष भेंट करेंगे। इस मुलाकात में मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म शूटिंग और फिल्म निर्माण में सहयोग के अवसरों पर चर्चा होगी।