
कोरोना की चौथी लहर में XE वैरिएंट की मार झेल रहे चीन पर अब एक और संक्रमण ने अटैक कर दिया है। दरअसल, चीन ने एक बयान में H3N8 बर्ड फ्लू संक्रमण की इंसानों में पहले मामले की घोषणा कर दी है। हेनान प्रांत में एक बच्चे में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पक्षियों के संपर्क में आने से हुआ Bird Flu!
जानकारी के मुताबिक, हेनान प्रांत में 5 अप्रैल को चार साल के बच्चे में बुखार व अन्य लक्षणों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद की गई जांच में उसमें बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) द्वारा बताया गया है कि लड़के के संपर्क में रहने वाले लोगों में संक्रमण नहीं मिला है। जांच में पाया गया कि चार वर्षीय लड़का अपने घर में मुर्गियों और पक्षियों के संपर्क में था।
महामारी का खतरा कम
विशेषज्ञों के मुताबिक, H3N8 स्ट्रेन अभी तक घोड़ों, कुत्तों, पक्षियों में पाया गया था। लेकिन अभी तक इंसानों में इस वैरिएंट के मिलने की खबर सामने नहीं आई थी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन में इंसानों को प्रभावी ढंग से संक्रमित करने की क्षमता न के बराबर है। ऐसे में बड़े पैमाने पर महामारी के फैलने का जोखिम कम है। फिर भी हमारी एक टीम इस पर नजर बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें- कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: देश में बीते 24 घंटों में 3 हजार के करीब नए केस दर्ज, कल से करीब 18 फीसदी ज्यादा
क्या हैं बर्ड फ्लू के लक्षण
ये आमतौर पर बीमार पक्षी के संपर्क में आने से फैलता है। इस बीमारी में सर्दी, जुकाम, खांसी, सांस फूलना, मांसपेशियों में दर्द होना, सिर दर्द ठंड के साथ बुखार आना आदि लक्षण होते हैं। इसके लक्षण सामने आने में करीब 2 से 8 दिन का समय लग जाता है।