कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: देश में बीते 24 घंटों में 3 हजार के करीब नए केस दर्ज, कल से करीब 18 फीसदी ज्यादा

देश में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 32 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2,252 लोग ठीक भी हुए। कोरोना के नए मामलों में मंगलवार के मुकाबले 17.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,30,65,496
एक्टिव केस: 16,279
कुल रिकवरी: 4,25,25,563
कुल मौतें: 5,23,654
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,19,40,971

पॉजिटिविटी रेट कितना है?

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

दिल्ली-गाजियाबाद में बढ़ रहे मामले

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1204 नए कोविड मामले सामने आए हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या 4508 हो गई है। वहीं गाजियाबाद में भी एक बार फिर करोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां बीते 24 घंटे में 75 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 298 हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! चौथी लहर की आहट के बीच PM मोदी की रिव्यू मीटिंग आज, सभी राज्यों के CM होंगे शामिल

बच्चों की वैक्सीन को मिली मंजूरी

भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने 12 साल तक के बच्चों के लिए कोविड-19 के दो टीकों इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने बायोलॉजिकल-ई के टीके कोर्बेवैक्स को 5 से 12 साल और भारत बायोटेक के कोवाक्सिन को 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए मंजूरी दे दी।

ये भी पढ़ें- 6 से 12 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला, इन दो वैक्सीन को मिली मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button