Garima Vishwakarma
15 Jan 2026
प्रयागराज का माघ मेला हर साल लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों को अपनी ओर खींचता है। इस बार माघ मेले में एक नाम खूब सुर्खियों में रहा सतुआ बाबा। उनकी महंगी गाड़ियां और लग्जरी स्टाइल की वजह से वे सोशल मीडिया पर बातचीत का विषय बन गए हैं। सतुआ बाबा ने माघ मेले में पहले लैंड रोवर डिफेंडर और फिर पोर्शे 911 टर्बो कार लेकर आए, जिनकी कीमत मिलाकर करीब 5 करोड़ से ज्यादा है।
उनके महंगे वाहन, ब्रांडेड चश्मे और अन्य लग्जरी एक्सेसरीज के कारण लोग उनके शिविर के बाहर फोटो और सेल्फी लेने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर यह सतुआ बाबा हैं कौन और उनका यह अंदाज क्यों चर्चा में है?
सतुआ बाबा का असली नाम संतोष तिवारी है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मसौरा गांव में हुआ। उनके माता-पिता का नाम राजा बेटी और शभाराम तिवारी है। संतोष तिवारी ने केवल 11 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और आध्यात्मिक जीवन अपनाया। उन्होंने विष्णुस्वामी संप्रदाय में साधना शुरू की और समय के साथ उनका अनुभव और प्रतिष्ठा बढ़ती गई।
संतोष तिवारी अब विष्णुस्वामी संप्रदाय के पीठाधीश्वर बन चुके हैं और इस पद पर आने के बाद उन्हें सतुआ बाबा के नाम से जाना जाने लगा। यह नाम उनके अनुयायियों और साधु-संतों के बीच लोकप्रिय हो गया।
इस बार माघ मेले में सतुआ बाबा का काफिला जब पहुंचा, तो लोग चकित रह गए। पहले वह लैंड रोवर डिफेंडर में आए, और अब पोर्शे 911 टर्बो कार उनके काफिले में शामिल हुई। इन महंगी गाड़ियों के साथ उनका आगमन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।
सतुआ बाबा ने अपनी पोर्शे कार का विधिपूर्वक पूजन भी किया। इस अवसर पर कई साधु-संत उपस्थित थे। लोग बाबा के साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए उनकी लाइन में खड़े रहे। उनके लग्जरी अंदाज और महंगी वस्तुओं ने माघ मेले में एक नया रंग भर दिया।
सतुआ बाबा केवल महंगे वाहन तक ही सीमित नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह चार्टर्ड प्लेन में आराम करते दिख रहे हैं। यह उनके जीवनशैली की विलासिता को दर्शाता है। माघ मेले में लैंड रोवर और पोर्शे कार के साथ उनका आगमन लोगों के लिए आकर्षक और चौंकाने वाला रहा।
सतुआ बाबा कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी नजर आ चुके हैं। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे CM के करीब हैं। उनका यह राजनीतिक और आध्यात्मिक संबंध उनकी प्रतिष्ठा और चर्चाओं में वृद्धि करता है।