बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। छह महिला नक्सलियों समेत 30 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से नौ नक्सलियों के सिर पर 39 लाख रुपए का इनाम है। नक्सलियों का कहना है कि वे माओवादियों की ‘खोखली' विचारधारा से निराश होने के साथ पुलिस की पुनर्वास नीति से प्रभावित हैं।
https://twitter.com/psamachar1/status/1790336050432229476
आत्मसमर्पण करने वाले 30 नक्सलियों में मिटकी ककेम उर्फ सरिता (35), मुरी मुहंदा उर्फ सुखमती (32) भी शामिल हैं। इन दोनों के सिर पर आठ-आठ लाख रुपए का इनाम है। अन्य नक्सली रजिता वेट्टी (24), कोवासी (24) और आयता सोढ़ी (22) तथा सीनू पदम (27) के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम है। वहीं मुन्ना हेमला (35), आयतु मिडियम (38) और आयतु कारम (50) के सिर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।
कई हिंसक घटनाओं में शामिल थे नक्सली
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पूर्व में सुरक्षाबलों पर हमल करने सहित कई हिंसक घटनाओं में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये नकद प्रदान किए गए हैं। उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी।
इस आत्मसमर्पण के साथ इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है।
ये भी पढ़ें- Gujarat News : नर्मदा नदी में 8 लोग डूबे, एक व्यक्ति को बचाया, 7 लापता; पोइचा गांव घूमने आए थे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी