Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
इंदौर में मास्टर प्लॉन के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी दिशा में नगर-निगम ने काम में तेजी लाने के लिए आज बड़े कदम उठाए हैं। नगर-निगम ने शहर के एम.आर 9 से लेकर एल.आई.जी तक सड़क चौड़ीकरण में अड़चन बनने वाले करीब 140 मकानों पर बुलडोजर चलाया। यह पूरी कार्रवाई मालवीय नगर क्षेत्र में की गई। कार्रवाई निगम आयुक्त के निर्देशानुसार की गई। सुरक्षा के दृष्ठिकोण से भारी पुलिस बल और नगम निगम के कई अफसर स्थल पर मौजूद रहे।
इस कार्रवाई के लिए निगम की टीमों ने सुबह से ही रिमूवल अभियान शुरू किया। कार्रवाई के लिए 5 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनें लगाई गईं। जिसकी मदद से मकानों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण के लिए रास्ता पूरी तरह से खाली कराया गया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई मास्टर प्लान के अनुरूप की गई है ताकि आगामी सड़क निर्माण कार्य में कोई बाधा न रहे।
स्थानीय रहवासी दिनेश गोलाने ने कहा कि उनके मकान का 19 फीट हिस्सा तोड़ा गया है। लेकिन उन्हें इस विकास कार्य से कोई समस्या नहीं है। क्योंकि सड़क बनने से इलाके को फायदा होगा। वहीं, अन्य रहवासी जितेंद्र गुजरिया ने कहा कि उनके मकान का साढ़े 17 फीट हिस्सा तोड़ा गया। उन्होंने जानकारी दी कि निगम की टीम ने चार दिन पहले नोटिस मिला था। हालांकि, उनका कहना है कि रोड थोड़ी कम चौड़ी बनती तो भी काम चल सकता था क्योंकि आसपास पहले से ही रिंग रोड और एबी रोड मौजूद हैं।
आसपास के लोगों ने भी कार्रवाई के दौरान अपने-अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं नगर निगम ने जानकारी दी कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सहायता और पुनर्वास से संबंधित जानकारी जल्द ही बताई जाएगी। वहीं इंदौर में हुई इस कार्रवाई के बाद नगर निगम अब एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू करेगा, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था की स्थिति में सुधार दिख सके। .