नर्मदा। गुजरात के पोइचा गांव में घूमने आए लोगों के लिए मंगलवार का दिन काल बनकर आया। सूरत से नर्मदा स्थित पोइचा घूमने आए 8 पर्यटक नदी में डूब गए। जिसमें से एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया। जबकि, सात लोग अभी भी लापता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।
नदी की गहराई में जाने से डूबने की आशंका!
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे उस समय हुई, जब 8 लोग नर्मदा नदी मे स्नान करने उतरे। इस दौरान वह नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और उसमें डूबने लगे। डूबते हुए लोगों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो वहां मौजूद स्थानीय नाविकों की नजर उन पर पड़ी और वह डूब रहे लोगों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। उन्होंने एक युवक को डूबने से बचा लिया। बाकी लोगों को बचाने के लिए गोताखोरों और एनडीआरफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
डूबने वाले सभी रिश्तेदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोइचा में नीलकंठ धाम स्वामी नारायण का मंदिर है। यहां काफी लोग दर्शन करने आते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि डूबने वाले लोग भी यहां दर्शन के लिए आए थे। नर्मदा नदी में नहाने गए सभी 8 लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी लापता लोगों की पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। वहीं, नदी से बचाए गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- केरल के कोझिकोड में दर्दनाक हादसा : बिजली के खंभे से टकराई एंबुलेंस में लगी भीषण आग, महिला मरीज की जलकर मौत
One Comment