ताजा खबरराष्ट्रीय

बीजापुर में फिर नक्सली मुठभेड़ : एक माओवादी ढेर, इलाके में अब भी रुक-रुककर चल रही गोलीबारी

नेशनल पार्क क्षेत्र में रात से जारी मुठभेड़, सुबह मिला शव और हथियार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 4 जुलाई की रात से मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ नेशनल पार्क इलाके में हो रही है। 5 जुलाई की सुबह जवानों को एक मारे गए माओवादी का शव और हथियार मिले हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है और इलाके में सुरक्षाबल तैनात हैं।

सूचना के बाद भेजा गया था सर्च पार्टी

पुलिस को पहले ही इनपुट मिला था कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी आधार पर सुरक्षाबलों की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। रात भर रुक-रुककर फायरिंग होती रही और सुबह होते ही जवानों ने एक माओवादी का शव और हथियार बरामद किए।

इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर छिपे होने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, जिस क्षेत्र में यह मुठभेड़ हो रही है, वहां नक्सलियों के सीनियर कैडर भी छिपे हो सकते हैं। इस वजह से ऑपरेशन को बेहद सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। जवान अब भी मौके पर डटे हुए हैं।

अबूझमाड़ में 6 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

इससे पहले 26 जून को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में दो महिला नक्सलियों को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। दोनों पर 6-6 लाख का इनाम था। मौके से 315 बोर की राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे।

सुकमा में 5 लाख का इनामी नक्सली भी मारा गया

11 जून को सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना जंगल में डीआरजी और पुलिस जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें एक महिला भी थी। मारे गए नक्सलियों में से एक पर 5 लाख का इनाम था।

संबंधित खबरें...

Back to top button