अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Philippines Bus Accident : फिलीपींस के मध्य एंटीक प्रांत में बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 की मौत

मनीलाफिलीपींस के मध्य एंटीक प्रांत में बड़ा हादसा हो गया। यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को हुए हादसे पहले मृतकों की संख्या 29 बताई गई थी। प्रांतीय आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख ब्रोडरिक ट्रेन ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 लोगों की दुर्घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। एंटीक गवर्नर रोडोरा कैडियाओ ने पूर्व में घोषित मौतों और चोटों के आंकड़ों के लिए माफी मांगी उन्होंने दुर्घटना क्षेत्र में सेल फोन सिग्नल की कमी के लिए गलत संचार को त्रुटियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी सुधारा कि बस में केवल 24 लोग सवार थे, 53 लोग नहीं, जैसा कि पहले बताया गया था।

आज की अन्य खबरें…

दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये वजह

कराची। अहमदाबाद से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-15 को मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे, यहां आपात स्थितियों में उतारा गया और एक यात्री को चिकित्सा सहायता दी गई। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक प्रवक्ता ने यहां कहा- ‘‘बोइंग 737 विमान अहमदाबाद से दुबई जा रहा था, तभी 27 वर्षीय यात्री धारवाल धर्मेश को संभवत: दिल का दौरा पड़ा और उसे चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता थी।” उन्होंने कहा कि सीएए की एक मेडिकल टीम ने यात्री को आपात चिकित्सा सहायता दी गई। यात्री का शुगर लेवल गिर गया था और दिल की धड़कन असामान्य थीं।

जम्मू-कश्मीर में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 22 घायल

राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को एक बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 14 छात्रों समेत 22 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राजौरी-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठंडीकस्सी गांव में राधा स्वामी आश्रम के समीप हुई। उन्होंने बताया कि बस मंजाकोट से राजौरी की ओर आ रही थी और दो कारों से टकराने के बाद वह पलट गयी। घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दक्षिण मिस्र में सड़क हादसा, बस पलटने से 7 की मौत; 25 घायल

काहिरा। दक्षिणी मिस्र के मिन्या प्रांत में पूर्वी रेगिस्तानी सड़क पर हादसा हो गया। यहां बस के पलट जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सुबह के घने कोहरे के कारण दृष्यता कम होने के कारण बस फुटपाथ से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के तुरंत बाद एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। अभियोजन पक्ष ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मिस्र में तेज गति, सड़कों के खराब रखरखाव और यातायात कानूनों के ढीले कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाएं हर साल हजारों लोगों की जान ले लेती हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button