ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात के वलसाड में बड़ा हादसा, हमसफर एक्सप्रेस में लगी भीषण आग; देखें VIDEO

वलसाड गुजरात के वलसाड में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। तिरुचिरापल्ली और श्री गंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब है कि इस हादसे में किसी भी तरह के कोई जनहानि की खबर नहीं है। वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा- रेल नंबर 22498 के पावर कार/ब्रेक वैन कोच में आग देखी गई। इसके बाद तुरंत बगल के कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। देखें VIDEO

आज की अन्य खबरें…

ठाणे के कारखाने में टैंकर में विस्फोट, एक श्रमिक की मौत; 4 घायल

फाइल फोटो

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को एक कारखाने में एक टैंकर में विस्फोट होने से एक श्रमिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट नाइट्रोजन से भरे एक टैंकर में हुआ। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि विस्फोट में घायल चार श्रमिकों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय अग्निशमन और कंपनी के अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने विस्फोट के बाद आग पर काबू पा लिया। उल्हासनगर के तहसीलदार अक्षय ढाकने ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी शैलेन्द्र यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

नालंदा में दर्दनाक हादसा, मकान का छज्जा गिरने से दो महिलाओं की मौत

राजगीर। बिहार के नालंदा जिले में मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां पंचायत में दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मानपुर के थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि मकान का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। बता दें कि जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश में सभी लोग अपने घरों में थे। इसी दौरान सौदागर पासवान का पुराने मकान का छज्जा गिर गया। इस दुर्घटना में कई लोग मलबे के अंदर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मकान का छज्जा गिरने की आवाज को सुनकर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पावापुरी के विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बालेश्वर पासवान की 65 वर्षीय पत्नी श्याम सुंदरी देवी और राजन पासवान की 25 वर्षीय पत्नी रंजू देवी की मौत हो गई। वहीं, अंकिता कुमारी औरनिकिता कुमारी समेत कई घायलों का पावापुरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा, राधा जन्मोत्सव में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश। मथुरा के बरसाना में राधा जन्मोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंदिर में अभिषेक दर्शन के समय दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इसी दौरान एक महिला और बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button