People's Reporter
5 Nov 2025
भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते अलग-अलग समय पर 3 से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
कोलार इलाके के हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1 से 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, सिवाय-7, ओप्टल कुंज, पुलिस हाउसिंग, ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह, नीलकंठ कॉलोनी, गोयल धाम, सहारा परिसर, अरविंद विहार, रामेश्वरम, बाग सेवनिया, पुरानी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, गायत्री विहार, ऋषिकेश विहार, पार्थ सारथी, सिल्वर स्टेट और आसपास के इलाके।
पीएंडटी कॉलोनी, 228 क्वार्टर, संजय कॉम्पलेक्स, सीआई होम्स, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरन्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीग ग्लोरी, लोट्स फेस-1 और आसपास के इलाके।
इंद्रप्रस्थ, सनसिटी, इंद्रविहार, आदित्य एवेन्यू, हज हाउस, मनुआभान टेकरी और आसपास के इलाके।
ओम नगर और आसपास के इलाके।