इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले वन-डे मुकाबले को लेकर इंदौर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच से पहले ही शहर क्रिकेटमय हो चुका है। टिकटों की भारी मांग के चलते होटल रेडिसन से लेकर होल्कर स्टेडियम तक क्रिकेट फैंस की भीड़ उमड़ रही है, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब नजर आ रही है।
दोनों टीमों ने शुरू की प्रैक्टिस
इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने आज सुबह नेट प्रैक्टिस की, जबकि भारतीय टीम ने दोपहर 1 बजे से अभ्यास सत्र शुरू किया। इसी बीच कई खिलाड़ी उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे। आज सुबह विराट कोहली और कुलदीप यादव ने महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना की।
स्टेडियम और आसपास का इलाका नो-फ्लाइंग जोन
सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, होल्कर स्टेडियम और उसके 5 किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने और पतंगबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर करीब 1500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को चार सेक्टरों में बांटा गया है। सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आसपास की बहुमंजिला इमारतों से भी लगातार निगरानी रखी जाएगी। वहीं, टिकटों की कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए क्राइम ब्रांच की विशेष टीमें भी सक्रिय रहेंगी। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि मैच के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए हर स्तर पर सख्त और हाईटेक इंतजाम किए गए हैं।
मैच के दिन ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
भारत–न्यूजीलैंड वनडे मैच के मद्देनज़र रविवार दोपहर 12 बजे से मैच समाप्ति तक इंदौर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान कुछ प्रमुख मार्गों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इन रूट्स पर केवल पासधारी वाहनों और आपातकालीन सेवाओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे लोग
-
लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा
-
घंटाघर से जंजीरवाला
-
लैंटर्न चौराहा से पलासिया
-
घंटाघर से हाईकोर्ट
कुछ ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मैच देखने आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दर्शक अपने वाहन इन निर्धारित स्थानों पर पार्क कर सकेंगे—
-
यशवंत क्लब
-
अभय प्रशाल
-
बास्केटबॉल ग्राउंड
-
विवेकानंद स्कूल
-
बाल विनय मंदिर




















