Shivani Gupta
31 Jan 2026
Shivani Gupta
31 Jan 2026
Manisha Dhanwani
31 Jan 2026
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिस मेट्रो का इंतजार शहरवासी कई सालों से कर रहे थे, वह अब हकीकत बनने जा रही है। भोपाल मेट्रो 20 दिसंबर से पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। सरकार की ओर से इस तारीख को मंजूरी दे दी गई है और तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। मेट्रो AIIMS भोपाल स्टेशन से लेकर सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी।
मध्य प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि 20 दिसंबर को भोपाल मेट्रो का आधिकारिक लोकार्पण किया जाएगा। तारीख तय कर मेट्रो प्रबंधन को इसकी औपचारिक सूचना भी भेज दी है। यह कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित होगा।
Ai generated
लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनके साथ मिलकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे और भोपालवासियों को संबोधित करेंगे।
भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन 21 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इसमें बदलाव भी हो सकता है और 20 दिसंबर को ही मेट्रो आम लोगों के लिए चालू हो सकती है। खास बात यह है कि शुरुआत के पहले एक सप्ताह तक यात्रियों को मेट्रो में सफर के लिए टिकट नहीं लेना पड़ेगा। इस दौरान लोग मुफ्त में मेट्रो यात्रा कर सकेंगे।
पहले चरण में ओरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर METRO चलाई जाएगी। यह कॉरिडोर करीब 7.5 किलोमीटर लंबा है। मेट्रो AIIMS भोपाल स्टेशन से लेकर सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी। इस रूट के शुरू होने से हजारों यात्रियों को रोजाना राहत मिलेगी और यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा।
Ai generated
शुरुआती समय में भोपाल मेट्रो का टिकट सिस्टम मैनुअल रहेगा। यात्रियों को ट्रेन की तरह काउंटर से टिकट लेना होगा। फिलहाल ऑनलाइन या ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लागू नहीं किया जाएगा। इंदौर मेट्रो में भी अभी इसी तरह का सिस्टम चल रहा है।
मेट्रो प्रबंधन जल्द ही संचालन समय, किराया, यात्रियों के नियम और अन्य जरूरी जानकारी जारी करेगा। अधिकारियों का कहना है कि भोपाल मेट्रो को आने वाले 100 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।