Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
भोपाल। रविवार सुबह भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में स्थित ब्रह्म नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग और उनकी पोती तेज बहाव में बह गए। यह घटना ग्राम खजूरिया रामदास के पास सुबह लगभग 9 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, बाबूलाल साहू (70) अपनी 12 वर्षीय पोती चिंको और एक पोते के साथ नदी किनारे तर्पण करने गए थे। इसी दौरान चिंको बहने लगी, जिसे बचाने बाबूलाल साहू पानी में कूद पड़े, लेकिन तेज बहाव ने उन्हें दोनों को नदी में समा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुट गई। लगभग साढ़े तीन घंटे की खोजबीन के बाद नदी के आधा किलोमीटर दूर बुजुर्ग बाबूलाल साहू का शव बरामद किया गया। फिलहाल, उनकी पोती चिंको का कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीएम बैरसिया, टीआई पटवारी, पुलिस प्रशासन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद हैं और लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ टीम के अनुसार ब्रह्म नदी में पानी का बहाव अत्यंत तेज है, जो खोज कार्य में प्रमुख बाधा बन रहा है। इसके बावजूद टीम एवं ग्रामीण प्रयासों में जुटे हैं ताकि जल्द से जल्द चिंको को सुरक्षित निकाला जा सके। एसडीएम ने बताया कि हर संभव तकनीकी मदद के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। डाइवर्स और ड्रोन का उपयोग भी सर्चिंग में किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण दुःख एवं चिंता से व्याकुल हो गए हैं। आसपास के ग्रामीण भी नदी किनारे जुटकर सर्चिंग में मदद कर रहे हैं। एसडीएम बैरसिया ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में पूरी गंभीरता से जुटे हैं। लगातार ड्रोन से क्षेत्र का अवलोकन किया जा रहा है, साथ ही गोताखोर भी पानी के अंदर तलाश में लगे हैं।