मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानि केके का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। कई फिल्मी गानों को अपनी आवाज दे चुके मशहूर गायक केके ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले प्रसिद्ध बालीवुड गाने गाए। आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे गानों के बारे में जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
‘पल’
केके का मशहूर म्यूजिक एल्बम पल 90 के दशक में मशहूर गानों में से एक है। उनके एल्बम पल को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। लाइव कॉन्सर्ट में उन्होंने यही आखिरी गाना गाया।
[caption id="attachment_31584" align="aligncenter" width="600"]

सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ[/caption]
'यारों'
केके की बॉलीवुड में हर तरह के गानों में मजबूत पकड़ रही है। 90 के दशक में केके का 'यारो' गाना उनके संगीत करियर के लिए बड़ा सुपरहिट साबित हुआ। दोस्ती को समर्पित इस गाने ने यारों की यारी अधिक गहराई को छू लिया। यह गाना युवाओं के बीच एक 'यूथ एंथम' बनकर उभरा।
तू ही मेरी शब है
कंगना रणौत, इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा स्टारर फिल्म गैंगस्टर का मशहूर गाना ‘तू ही मेरी शब है’ को भी केके ने अपनी सुरीली आवाज में पिरोया था।
[caption id="attachment_31593" align="aligncenter" width="600"]

फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’[/caption]
‘तड़प तड़प के इस दिल से’
केके बॉलीवुड की पार्टी सॉन्ग से लेकर रोमांटिक और सैड हर तरह के गानों में ऑलराउंडर थे। सलमान खान,ऐश्वर्या राय और अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के मशहूर गाने ‘तड़प तड़प के’ से केके ने बॉलीवुड में अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी। आज भी इस गाने का क्रेज कायम है।
‘मैंने दिल से कहा’
फिल्म रोग का गाना मैंने ‘दिल से कहा’ को भी केके ने अपने सुरो से सजाया था। यह गाना भी उनके बेहतरीन गानों में शामिल था।
[caption id="attachment_31590" align="aligncenter" width="600"]

इमरान हाशमी की सुपरहिट फिल्म जन्नत[/caption]
‘जरा सी दिल में दे जगह तू’
इमरान हाशमी की सुपरहिट फिल्म जन्नत का मशहूर गाना ‘जरा सी दिल में दे जगह तू्’ आज भी दर्शकों के पसंदीदा गानों में से एक है। इस गाने को भी केके ने अपनी आवाज दी थी।
‘सच कह रहा है दीवाना’
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की सुपरहिट फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के मशहूर गाने सच कह रहा है दीवाना को भी केके ने अपने सुरो से सजाया। यह गाना आज भी 90 के दशक के लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल है।
[caption id="attachment_31585" align="aligncenter" width="600"]

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान[/caption]
तू जो मिला
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में 'तू जो मिला' गाना आज भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। केके के इस गाने में प्यार और ऐसा समावेश,जो लोगों को भावुक कर देता है।
[caption id="attachment_31586" align="aligncenter" width="600"]

फिल्म ओम शांति ओम[/caption]
'आंखों में तेरी अजब सी'
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्म ओम शांति ओम में फिल्माया गया गीत 'आंखों में तेरी अजब सी' उनका एक बेहतरीन रोमांटिक गीत है।
[caption id="attachment_31587" align="aligncenter" width="600"]

मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ[/caption]
'छोड़ आए हम वो गलियां'
फिल्म 'माचिस' का सुपरहिट सॉन्ग 'छोड़ आए हम वो गलियां' को भला कोई कैसे भूल सकता है।
मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…