भोपाल में शनिवार को लगभग 25 इलाकों में बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी इन क्षेत्रों में मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। कटौती का समय अलग-अलग इलाकों में 2.5 घंटे से 6 घंटे तक रहेगा। लोगों से अपील है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि परेशानी न हो।
कहां-कहां रहेगी बिजली बंद
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
- हमीदिया रोड
- इब्राहिमगंज
- सज्जाद कॉलोनी
- दवा बाजार
- बस स्टैंड
- चेतन मार्केट
- मलिक मार्केट और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक
- मधुवन विहार
- 11 मील
- दीप मोहिनी
- ड्रीम लैंड कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
- जेल पहाड़ी और आसपास का क्षेत्र
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
- सुमित्रा परिसर
- बांसखेड़ी
- सौम्या एवर ग्रीन
- शिव जानकी वाटिका
- सिग्नेचर ग्रीन
- संजय नगर
- मौलाना आजाद कॉलोनी
- प्रिंस कॉलोनी
- प्रभु नगर
- नियामतपुरा
- 610 क्वार्टर और आसपास के क्षेत्र