
लंदन। चेक गणराज्य की स्टार टेनिस खिलाड़ी बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने शनिवार को महिला सिंगल्स फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी को हराकर विंबलडन 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही अपनी दूसरी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती। फाइनल मैच में 31वीं वरीयता प्राप्त क्रेजिसिकोवा ने इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-2, 2-6, 6-4 से पराजित किया। यह फाइनल मुकाबला 1 घंटा और 56 मिनट तक चला।
2021 में फ्रेंच ओपन में जीता था पहला खिताब
28 साल की क्रेजिसिकोवा ने 2021 में फ्रेंच ओपन में पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। फ्रेंच ओपन में तब उन्हें वरीयता नहीं मिली थी। इस सीजन में पीठ की चोट के कारण आल इंग्लैंड क्लब में भी वह 32वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में 31वें नंबर पर थीं। टूर्नामेंट के पिछले 8 चरण से नई महिला चैम्पियन निकली हैं और तब से क्रेजिसिकोवा विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली 8वीं महिला खिलाड़ी हैं।
पिछले साल का खिताब भी चेक गणराज्य की ही खिलाड़ी के नाम रहा था जो गैर वरीय मार्केटा वोंद्रोयूसोवा थीं, जो पिछले हफ्ते यहां पहले दौर में हार गई थीं। 7वीं वरीय पाओलिनी पिछले महीने फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही थीं और वह 2016 में सेरेना विलिम्यस के बाद एक ही सत्र रोलां गैरों और विम्बलडन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की टीम में बड़ा फेरबदल, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच पद से हटाए गए Ricky Ponting, टीम की तरफ से दी गई जानकारी
One Comment