Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
6 Dec 2025
बांग्लादेश में 2026 के आम चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ाते हुए जल्द से जल्द चुनाव शेड्यूल जारी करने की मांग की है। वहीं खबर है कि आयोग 10 दिसंबर को बड़ी घोषणा कर सकता है।
फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनाव से पहले देश में राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहा है। जमात-ए-इस्लामी का कहना है कि रमजान शुरू होने से पहले चुनाव कराने के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए आयोग को तुरंत कदम उठाना चाहिए।
जमात के सेक्रेटरी जनरल मिया गुलाम परवार ने ढाका में मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन और चार अन्य आयुक्तों से मुलाकात की। मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव शेड्यूल घोषणा में देरी हो रही है, इसलिए आयोग को जल्द फैसला लेना चाहिए। परवार ने कहा कि सभी राजनीतिक दल और स्टेकहोल्डर्स रमजान से पहले चुनाव कराने के पक्ष में हैं।
परवार के मुताबिक, चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि चुनाव शेड्यूल इस हफ्ते के भीतर जारी कर दिया जाएगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 10 दिसंबर को सीईसी का भाषण रिकॉर्ड किया जा सकता है, जिसमें चुनाव की तारीख और संभावित जनमत संग्रह (रेफरेंडम) की घोषणा हो सकती है। एक अन्य चुनाव आयुक्त अब्दुर रहमान अल मशूद ने कहा कि शेड्यूल अधिकतम 11 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा क्योंकि समय बहुत कम बचा है।
बांग्लादेश में चुनाव से पहले विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक विवादों के चलते स्थिति अस्थिर बनी हुई है। परवार ने कहा कि उन्हें आयोग पर भरोसा है और उम्मीद है कि आयोग समय पर अपना फैसला लेगा।