Manisha Dhanwani
25 Nov 2025
Aakash Waghmare
24 Nov 2025
Aakash Waghmare
24 Nov 2025
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया संसद में सोमवार को माहौल जबरदस्त बिगड़ गया। दक्षिणपंथी नेता और सीनेटर पॉलीन हैनसन के ऊपरी सदन में पहनावे को लेकर जमकर ड्रामा हुआ। जिसने उनपूरे संसद भवन को हिला कर रख दिया। वह काला बुर्का पहनकर अचानक सीनेट चैंबर में दाखिल हुईं, जिसके कुछ ही पलों में तनावपूर्ण बन गया। भारी विरोध के बाद उपरी संसद सीनेट ने उन्हें 7 दिन के लिए सस्पेंड किया ।
ऑस्ट्रेलिया सरकार में विदेश मंत्री पेनी वोंग ने उनकी जमकर निंदा की और कहा कि हैनसन की हरकत नफरत फैलाने वाली है और इससे समाज में फूट पड़ती है। उन्होंने कहा कि हैनसन ने लगभग 10 लाख मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई लोगों का अपमान किया है। सीनेट में हैनसन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव 55-5 से पास हो गया।
सीनेट के निर्देशों के बाद भी जब हैनसन जाने को तैयार नहीं हुईं, तो सेशन को एक बार फिर स्थगित करना पड़ा। क्वींसलैंड से आने वाली हैनसन 1990 के दशक से ही अपने आक्रामक एंटी-इमिग्रेशन और एंटी-शरणार्थी विचारों के कारण अक्सर सुर्खियां बटौरती है। इसके साथ ही उन्होंने कई बार इस्लामी परिधानों के खिलाफ अभियान भी चलाया है। वर्ष 2017 में भी बुर्का पहनकर संसद में आकर इसी तरह राष्ट्रीय प्रतिबंध की मांग उठाई थी।