Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मच अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। प्रभास और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म 5 मार्च 2027 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने शुक्रवार शाम इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है।
फिल्म के निर्माता टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की पुष्टि की। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया...‘याद रखें। स्पिरिट 5 मार्च, 2027 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने जा रही है।’ इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म सिर्फ पैन इंडिया नहीं, बल्कि पैन वर्ल्ड रिलीज की ओर इशारा कर रही है। ‘स्पिरिट’ को कुल आठ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इनमें तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, मैडरिन, जापानी और कोरियन भाषाएं शामिल हैं। यह प्रभास की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक होगी, जो एशियाई बाजार को खास तौर पर टारगेट कर रही है।
रिलीज डेट सामने आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में प्रभास को “नंबर 1 पैन इंडिया स्टार” बताया। वहीं कुछ फैंस ने उत्साह जताते हुए लिखा, “इंतजार नहीं कर सकते।” हालांकि, कुछ फैंस ने सवालिया अंदाज में यह भी पूछा कि “2027 बहुत दूर है, इतनी देर से क्यों?”
गौरतलब है कि नए साल के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पोस्टर में प्रभास और तृप्ति एक खिड़की के पास खड़े नजर आए थे। प्रभास लंबे बाल, घनी दाढ़ी-मूंछ और शर्टलेस लुक में दिखे थे। उनकी बॉडी पर चोट के निशान थे और कंधे, बांह व पीठ पर पट्टियां बंधी हुई थीं। होठों के बीच सिगरेट और हाथ में शराब का गिलास उनके इंटेंस किरदार की झलक दे रहा था।
पोस्टर में तृप्ति डिमरी हल्के ग्रे रंग की साड़ी में प्रभास के बेहद करीब नजर आई थीं। वह प्रभास की सिगरेट जलाती दिखाई दे रही थीं और उनका चेहरा शांत, लेकिन गंभीर भाव लिए हुए था। प्रभास और तृप्ति की यह केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी और पोस्टर के बाद से ही फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।