Aniruddh Singh
7 Nov 2025
Aniruddh Singh
7 Nov 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही तेजी के साथ बंद हुए। बाजार में यह बढ़त मुख्य रूप से ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों और महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत की वजह से रही। जुलाई महीने में देश की खुदरा महंगाई दर घटकर 1.55% पर आ गई, जो पिछले 8 वर्षों का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही, अमेरिका में भी महंगाई के आंकड़े नरम रहे, जिससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बल मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 304.32 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 80,539.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 131.95 अंक या 0.54% उछलकर 24,619.35 पर पहुंच गया। इस मजबूती के साथ निवेशकों की संपत्ति में बड़ी बढ़ोतरी हुई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 443.30 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 445.51 लाख करोड़ रुपए हो गया, यानी एक ही दिन में करीब 2.21 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स के प्रदर्शन की बात करें तो, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.7% की सबसे ज्यादा तेजी रही। इसके बाद निफ्टी मेटल में 1.3% और निफ्टी ऑटो में 1.1% की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी मीडिया, रियल्टी और इंफ्रा इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। हालांकि, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और एनर्जी इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) का शेयर 2.25% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। जबकि, इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.42% से लेकर 2.08% तक की तेजी देखने को मिली। दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें अडाणी पोर्ट्स 0.78% की गिरावट के साथ सबसे बड़ा लूजर साबित हुआ। आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और एक्सिस बैंक में भी 0.22% से 0.58% तक की गिरावट आई।
बीएसई पर आज कुल 4,246 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 2,230 शेयर बढ़त के साथ, 1,861 शेयर गिरावट के साथ और 155 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान 109 शेयरों ने अपना नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 104 शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। कुल मिलाकर, आज के सत्र से निवेशक अच्छी खासी कमाई करने में सफल रहे हैं। घरेलू और वैश्विक स्तर पर महंगाई के अनुकूल आंकड़े और ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने बाजार धारणा को मजबूत किया। सेक्टर-विशेष में फार्मा, मेटल और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जबकि कुछ डिफेंसिव और बैंकिंग शेयरों में दबाव दिखाई दिया। आज की बढ़त इस बात का स्पष्ट संकेत है कि निवेशकों का भरोसा फिलहाल बरकरार है, हालांकि आने वाले दिनों में बाजार की दिशा ग्लोबल संकेतों और आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी।