Priyanshi Soni
5 Nov 2025
अमेरिकी वायुसेना के ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने कैलिफोर्निया से बिना हथियार वाली मिनटमैन III इंटरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया। यह नियमित टेस्ट था। मिसाइल मार्शल द्वीप समूह के पास रोनाल्ड रीगन बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस टेस्ट साइट पर उतरी।
मिनटमैन III अमेरिका की सबसे पुरानी आईसीबीएम है, जो 1970 के दशक से इस्तेमाल हो रही है। यह जमीन से लॉन्च होती है और 13,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है। इसमें परमाणु वारहेड लगाया जा सकता है, लेकिन इस टेस्ट में कोई हथियार नहीं था। अमेरिका के पास लगभग 400 ऐसी मिसाइलें हैं। इसे ‘मिनटमैन’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह एक मिनट में तैयार हो जाती है। अमेरिका इसे 2030 तक नई मिसाइल से बदलने की योजना बना रहा है।
इस टेस्ट का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया। उनका कहना था कि रूस, चीन और पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका पीछे नहीं रह सकता। लेकिन इस टेस्ट में विस्फोटक परीक्षण नहीं किया गया। यह नीति कॉम्प्रिहेंसिव न्यूक्लियर-टेस्ट-बैन ट्रीटी (CTBT) के तहत आता है, जो परमाणु परीक्षण को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समझौता है।
टेस्ट मिसाइल कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग एयर बेस से लॉन्च हुई और प्रशांत महासागर पार करके मार्शल द्वीपसमूह में डमी टारगेट को हिट किया। इस टेस्ट से मिसाइल की सटीकता, गति और सिस्टम की जांच की जाती है। अमेरिकी वायुसेना के अनुसार, यह हर तिमाही नियमित रूप से किया जाने वाला टेस्ट है।
अमेरिका के 70% परमाणु हथियार पनडुब्बियों पर स्थित हैं। वहां से मिसाइल लॉन्च कम होते हैं, क्योंकि गोपनीयता अधिक रहती है।