Aakash Waghmare
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर निवासी वेटरनरी डॉक्टर हरि सिंह रघुवंशी मंगलवार को इंदौर से गुजरात के वडोदरा के लिए रवाना हुए थे। डॉक्टर हर सप्ताह इंदौर और गुजरात के बीच आते-जाते रहते हैं और रविवार की शाम को इंदौर लौट आते हैं।
दरअसल, 4 नवंबर (मंगलवार) को जब उनकी पत्नी ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। देर रात उन्होंने लसूड़िया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी माध्यमों से डॉक्टर की तलाश शुरू की।
बुधवार दोपहर परिजनों को सूचना मिली कि डॉक्टर हरि सिंह रघुवंशी गुजरात के नजदीक बेहोशी की हालत में मिले हैं। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस टीम गुजरात के लिए रवाना हुई। डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉक्टर हरि सिंह एक ऐप के माध्यम से गुजरात जा रहे थे और रास्ते में कुछ सवारियां भी बिठा रहे थे। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति भी ऐप के जरिए उनकी कार में सवार हुआ था। राजगढ़ के पास एक ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में डॉक्टर उस संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखे गए।
परिजनों का कहना है कि जब डॉक्टर बेहोशी की हालत में मिले, तब उनके मोबाइल से कुछ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी किए गए थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि डॉक्टर का मोबाइल लोकेशन नवी मुंबई में सक्रिय पाया गया था।
लसूड़िया थाना प्रभारी के अनुसार, डॉक्टर की कार पानी भरे इलाके में खड़ी मिली थी और वे बेहोशी की हालत में थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केवल 12 घंटे में डॉक्टर को सकुशल खोज निकाला। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है। डॉक्टर के इंदौर लौटने के बाद घटना के और भी पहलू सामने आ सकते हैं।
(रिपोर्ट- हेमंत नागले)