राष्ट्रीयव्यापार जगत

Air India ने रखा एयर एशिया इंडिया के अधिग्रहण का प्रस्ताव, सीसीआई से मांगी मंजूरी

टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया ने किफायती विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली एयर एशिया इंडिया के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा है। टाटा ने सौदे के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें: ट्विटर का बड़ा दांव : Elon Musk के मंसूबे को मात देने बोर्ड ने चली Poison Pill की रणनीति, जानें कैसे करेगी काम?

एयरलाइंस में है टाटा की हिस्सेदारी

बता दें कि एयर एशिया इंडिया में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं कंपनी की बाकी हिस्सेदारी एयरएशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड (एएआईएल) के पास है, जो मलेशिया के एयरएशिया समूह का हिस्सा है। टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले वर्ष एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण किया था। टाटा सिंगापुर एयरलाइंस के साथ संयुक्त उद्यम से एक पूर्ण विमानन सेवा विस्तारा का संचालन भी करती है।

सीसीआई से मांगी सौदों की मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के पास दायर एक नोटिस में कहा गया है। प्रस्तावित संयोजन एयर इंडिया लिमिटेड (एआईएल) द्वारा एयर एशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की संपूर्ण इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण से संबंधित है। एक निश्चित सीमा से अधिक हिस्सेदारी के सौदों के लिए सीसीआई की मंजूरी जरूरी है।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button