Mithilesh Yadav
18 Nov 2025
यह सप्ताह भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि OPPO, Vivo और POCO जैसे ब्रांड्स अपने नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहे हैं। यह खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए सुनहरा मौका है जो कम बजट में अच्छा परफॉर्मेंस चाहते हैं। यहां हम इन तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स का विश्लेषण कर रहे हैं जो इस सप्ताह भारत में लॉन्च होंगे।
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड पोको कल यानी 24 जून को भारतीय बाजार में ‘F सीरीज’ से नया स्मार्टफोन ‘पोको F7’ लॉन्च करने जा रही है। POCO F7 5G इस लिस्ट का सबसे हाई-एंड और पावरफुल स्मार्टफोन माना जा रहा है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 24GB तक रैम, और 7550mAh की जबरदस्त बैटरी शामिल हो सकती है। यह डिवाइस हार्डकोर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें VC कूलिंग चैम्बर, ट्रिपल IP रेटिंग (IP66, IP68, IP69) जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।

OPPO K13x 5G उन यूज़र्स के लिए आदर्श है जो ₹15,000 से कम बजट में दमदार फोन की तलाश कर रहे हैं। इसमें 6000mAh की बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले शामिल है। इसकी बॉडी 360° डैमेज-रेसिस्टेंट डिजाइन और IP65 रेटिंग के साथ आती है। फोन आज सोमवार, 23 जून को भारत में ऑफिशियली रूप से लॉन्च हुआ है।

Vivo T4 Lite 5G इस हफ्ते लॉन्च होने वाला सबसे अफोर्डेबल 5G फोन हो सकता है। यह Flipkart पर 24 जून को लॉन्च होगा। इस फोन में 6000mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और IP64 रेटिंग मिलेगी। यह डिवाइस उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम कीमत में ब्रांडेड और संतुलित फीचर्स चाहते हैं।
