प्रीति जैन- बर्ड फोटोग्राफी करने के शौकीन हों या नेचर फोटोग्राफी के लेकिन टाइगर फोटोग्राफी हर फोटोग्राफर की पहली पसंद होती है। हर फोटोग्राफर शान से जंगल में विचरण करने वाले टाइगर की फोटो लेने की चाहत रखता है। इसके लिए काफी दिनों की रैकी के बाद टाइगर मूवमेंट की टाइमिंग और सही पोज के इंतजार में फोटोग्राफर्स टाइगर रिजर्व में घंटों बिताते हैं। टाइगर के अलग-अलग मूड को कैप्चर करने का शौक शहर के फोटोग्राफर्स को रहता है, तो उन्हें जब वक्त मिलता है, वे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ नेशनल पार्क की ओर निकल जाते हैं। इसके अलावा वन विहार में टाइगर के अलग-अलग वक्त में उसके मूड को कैप्चर करते हुए तस्वीरें लेते हैं।
पिछले सात सालों में 17 बाघों को अपने कैमरे में कैप्चर किया है। इस फोटो को लेने में लगभग दो घंटे का समय लगा क्योंकि टाइगर झाड़ियों में बैठा आराम कर रहा था और जब खुले क्षेत्र में आया तब मैं लगभग 30 फीट की दूरी से फोटो ले सका, जो रोमांचक अनुभव था। - मनीष शशि शुक्ला, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर
मैं यूं तो बर्ड फोटोग्राफी रेगुलर करता हूं, लेकिन जब वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जाता हूं तो वहां टाइगर फोटोग्राफी पर फोकस होता है। यह बहुत धैर्य वाला काम है क्योंकि सही तस्वीर लेने में कई घंटों से लेकर दिन तक लग जाते हैं। - निखिल रघुवंशी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर
मेरे पास केनन एम-50 मार्क-टू कैमरा है, जिसमें में 150 से लेकर 600 एमएम के फोकल लेंथ लेंस यूज करती हूं। यूं तो मैं बर्ड फोटोग्राफी करती हूं लेकिन टाइगर फोटोग्राफी का मौका कभी नहीं छोड़ती क्योंकि एक्सप्रेशन हर बार अलग मिलते हैं। मैं कहीं भी जाती हूं तो अपना कैमरा साथ रखती हूं। हर टाइगर के स्ट्राइप अलग और यूनिक होते हैं, तो उनकी तस्वीरों में यह फर्क नजर आता है। मैंने टाइगर के क्लोज-अप शॉट लिए हैं, जिसमें उसके फेस की बहुत डिटेलिंग साफ नजर आती है। - नियोनिका रावल, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर