Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
सरकार FASTag को केवल टोल टैक्स के लिए नहीं बल्कि सफर का स्मार्ट डिजिटल वॉलेट बनाने की तैयारी कर रही है। अब इससे टोल के साथ-साथ पेट्रोल पंप, पार्किंग, EV चार्जिंग, फूड आउटलेट और वाहन से जुड़ी अन्य सुविधाओं का भी भुगतान किया जा सकेगा।
FASTag का इस्तेमाल अब सिर्फ हाईवे पर गाड़ी रोकने या टोल देने तक सीमित नहीं रहेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इसे एक वॉलेट की तरह बनाना चाहता है। इसका मतलब है कि यात्रियों को सफर के दौरान अलग-अलग ऐप या कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। छह महीने का ट्रायल सफल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इससे डिजिटल धोखाधड़ी के मामले कम होंगे और यात्रियों का समय भी बचेगा।
सरकार, बैंकों और फिनटेक कंपनियों के बीच बैठक में FASTag के मल्टीपर्पस उपयोग पर सहमति बनी है। FASTag से इन जगहों पर पेमेंट किया जा सकेगा-
टोल टैक्स, पेट्रोल पंप, EV चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग फीस, फूड आउटलेट, वाहन मेंटेनेंस, सिटी एंट्री चार्ज आदि जगहों पर यात्रियों को बार-बार पेमेंट के लिए अलग-अलग साधनों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में FASTag से पार्किंग फीस लेने की तैयारी पूरी हो चुकी है। नई पार्किंग नीति लागू होने के बाद स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट पर जाम काफी कम हो जाएगा। अनुमान है कि करीब 80 फीसदी वाहन सिर्फ यात्रियों को छोड़ने या लेने आते हैं और तुरंत बाहर निकल जाते हैं।
FASTag से ऑटोमैटिक फीस कटने के कारण पार्किंग ठेकेदार और वाहन मालिकों के बीच ओवरचार्जिंग को लेकर झगड़े खत्म होंगे। पहली बार पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पूर्व सैनिकों को मार्शल के रूप में तैनात किया जाएगा। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें कम होंगी।
नई नीति के तहत 28 दिसंबर से एक नई कंपनी पार्किंग मैनेजमेंट संभालेगी। कंपनी को एक महीने के अंदर यात्रियों की सुविधा, वाहन प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े सभी मानक लागू करना अनिवार्य होगा। अजमेरी गेट की ओर तीन नए रास्ते बनाए जा रहे हैं, जिससे यात्री आसानी से सुरक्षा जांच और स्कैनिंग तक पहुंच सकेंगे। ट्रेन से उतरने वाले यात्री तय लेन से टैक्सी, बस या मेट्रो तक आसानी से पहुंच पाएंगे।
FASTag को मल्टीपर्पस बनाने से सफर अब आसान, तेज और झंझट-मुक्त होगा। कैश की जरूरत कम होगी, डिजिटल धोखाधड़ी घटेगी और यात्रियों का समय बचेगा। सरकार का उद्देश्य है कि FASTag सिर्फ टोल टैग नहीं बल्कि पूरा डिजिटल यात्रा साथी बने। आने वाले समय में यह यात्रियों के लिए यात्रा का अनिवार्य और स्मार्ट माध्यम बन जाएगा।
टोल टैक्स के साथ-साथ पेट्रोल और EV चार्जिंग का पेमेंट
पार्किंग फीस और फूड आउटलेट का भुगतान
वाहन मेंटेनेंस और सिटी एंट्री चार्ज
कैश और अलग ऐप की जरूरत खत्म
जाम और ओवरचार्जिंग की समस्या समाप्त