Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
मुंबई। T20 में पिछले कुछ समय से रनों का सूखा होने के बाद पहली बार भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने माना कि उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया है कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी करेंगे। पिछले एक साल में नंबर 3 और 4 पर खेलते हुए सूर्यकुमार ने 22 पारियों में बिना अर्धशतक और सिर्फ 12.84 की औसत एवं 117.87 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में उन्होंने 12, 5, 12 और 5 के स्कोर बनाए और अब T20 विश्व कप से पहले उनके पास सिर्फ पांच मैच बचे हैं।
T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद सूर्यकुमार ने BCCI के मुंबई हेडक्वार्टर में कहा, ये वाला पैच थोड़ा लंबा हो गया। मुझे लगता है हर किसी में करियर में उन्हें यह देखने को मिला है। मैं भी इससे उबर कर आऊंगा। मुझे पता है क्या करना है। मुझे पता है चीज़ें कहां गलत हो रही हैं। मेरे पास इसके ऊपर काम करने के लिए कुछ समय है। अभी न्यूज़ीलैंड सीरीज और T20 विश्व कप आने वाला है। आप सूर्या को वापसी करते हुए जरूर देखेंगे।
इससे पहले सूर्य कुमार यादव ने अहमदाबाद स्थित जीएलएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान भी अपने फॉर्म पर बात की। सूर्या ने कहा, 'मेरे साथ अन्य 14 खिलाड़ी इस समय मेरे लिए कवर कर रहे हैं। उन्हें पता है कि जिस दिन मैं फटूंगा, क्या होगा। मुझे यकीन है कि आप सभी को भी भी इसके बारे में पता है। अपने प्रदर्शन को लेकर हो रही चर्चाओं के बावजूद भारतीय कप्तान ने कहा कि वे पूरी तरह सकारात्मक हैं।
2024 T20 विश्व कप जीत के बाद रोहित शर्मा की जगह कप्तानी संभालने के बाद से ही सूर्यकुमार का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में वह सिर्फ एक बार ही 5 का आंकड़ा पार कर सके। इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में पांच पारियों में वह दो बार 0 पर आउट हुए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 14 रहा। सात महीने बाद एशिया कप में सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 47 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उसके बाद उनका फ़ॉर्म फ़िर से बिगड़ गया। लेकिन उन्होंने कहा, मेरा फॉर्म ठीक है, बस रन नहीं बन रहे।
ऑस्ट्रेलिया में सूर्यकुमार ने चार पारियों में तीन बार 20 का आंकड़ा पार किया और उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर रहा। लेकिन घर आते ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला शांत हो गया और वह सिर्फ 8.50 की औसत से रन बना सके। इस सीरीज के दौरान भी उनसे फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिर से कहा कि वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं, बस रन नहीं आ रहे। अपने 360 डिग्री स्टाइल की बल्लेबाजी और निरंतरता के कारण सूर्यकुमार आईसीसी T20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे।
T20 में उनके नाम विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हैं। 2022 में उन्होंने 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे, जो भारतीय रिकॉर्ड है। T20 में सबसे ज़्यादा शतक के मामले में सूर्यकुमार (4) अभी रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल (5) से सिर्फ एक शतक पीछे हैं।