Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
Aakash Waghmare
22 Dec 2025
Naresh Bhagoria
22 Dec 2025
इंदौर। सोमवार को पीपुल्स समाचार और पीपुल्स अपडेट द्वारा बायपास स्थित स्नो सिटी में आयोजित पीपुल्स इंफ्लुएंसर अवॉर्ड 2025 समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में मालवा–निमाड़ अंचल के 100 से अधिक इंफ्लुएंसर्स एक मंच पर मौजूद रहे। इससे पहले उप मुख्यमंत्री शुक्ला रीवा से इंदौर इंडिगो की पहली उड़ान से स्वयं सफर कर इंदौर पहुंचे।
इंफ्लुएंसर्स के लिए शासन प्रतिबद्ध
कार्यक्रम के दौरान पीपुल्स समाचार के नेशनल एडिटर शैलेंद्र तिवारी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उप मुख्यमंत्री शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन इंफ्लुएंसर्स के साथ संवाद और सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यदि इंफ्लुएंसर्स की ओर से कोई ठोस प्रस्ताव आता है, तो शासन उस पर गंभीरता से विचार करेगा।
कानूनी और जिम्मेदार कंटेंट पर दिया गया जोर
इस अवसर पर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इंफ्लुएंसर्स से अपील की कि वे कंटेंट बनाते समय उसकी कानूनी और सामाजिक मर्यादा का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इंफ्लुएंसर्स समाज में एक प्रकार से लीडर की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
सवाल-जवाब और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान इंफ्लुएंसर्स ने अपने संघर्ष, सफलता और डिजिटल सफर से जुड़े अनुभव साझा किए। साथ ही सोशल मीडिया के बदलते ट्रेंड, जिम्मेदार कंटेंट और समाज पर इसके प्रभाव जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा हुई। इंफ्लुएंसर्स ने सड़क, ट्रैफिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर मुख्य अतिथि से सीधे सवाल भी पूछे। इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इंफ्लुएंसर्स को सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि और प्रायोजक रहे मौजूद
कार्यक्रम को पीपुल्स समाचार इंदौर संस्करण के संपादक एवं यूनिट हेड हेमंत शर्मा ने भी संबोधित किया। आयोजन के मुख्य प्रायोजक एलएन सिटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर के डायरेक्टर विवेक खंडेलवाल, सह-प्रायोजक रेजल डेजल के डायरेक्टर देव जोशी, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के अधिकारी, अनंत टोयोटा के ग्रुप रीजनल सेल्स हेड अमित कालरा, एस्ट्रो भूमि की संस्थापिका भूमिका कलम, तथा वेन्यू पार्टनर स्नो सिटी और चटोरी कॉर्नर के डायरेक्टर हरीष कटारिया और विशाल कटारिया सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।