Garima Vishwakarma
20 Nov 2025
भारत में बालों में तेल लगाना सिर्फ एक ब्यूटी रूटीन नहीं है, यह बचपन की मीठी यादों से जुड़ी आदत है। मां या दादी के हाथों की गर्म तेल की मालिश, स्कूल जाने से पहले जल्दी-जल्दी लगाया गया तेल, और रविवार का लंबा ओइलिंग सेशन… ये सब आज भी मन में ताज़ा हैं। तेल लगाना एक परंपरा भी है और खुद को आराम देने का तरीका भी।
लेकिन क्या हो अगर आप अचानक तेल लगाना बंद कर दें?
मान लीजिए पूरे महीने बालों में तेल नहीं लगाया तो क्या फर्क पड़ता है?
शुरू में शायद आपको ज्यादा बदलाव महसूस नहीं होंगे। बाल हल्के लगेंगे, चिपचिपाहट नहीं होगी, सब कुछ नॉर्मल लगेगा। लेकिन असली बदलाव कुछ हफ्तों बाद दिखाई देने लगते हैं।
तेल न लगाने से बालों और स्कैल्प में धीरे-धीरे कुछ फर्क आने लगता है-
तेल असल में बालों के ऊपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जो धूल, धूप और गर्मी से बचाती है। जब यह लेयर नहीं होती, तो बाल हर तरह की नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ों के सीधे संपर्क में आ जाते हैं।
तेल न लगाने पर आपको महसूस होगा कि-
बहुत लोगों के लिए तेल मालिश सिर्फ हेयरकेयर नहीं, बल्कि एक मानसिक आराम भी है।
जब यह सब नहीं मिलता, तो मूड पर भी फर्क पड़ सकता है।
कुछ लोगों को तेल न लगाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता, जैसे-
क्योंकि बात सिर्फ बालों की नहीं होती… बल्कि उस सुकून भरी मालिश, अपने लिए निकाले गए वक्त और बचपन की उन सुंदर यादों की भी होती है।