Garima Vishwakarma
23 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 19 के इस वीकेंड के वार में ड्रामा, डांट और आंसू ने एपिसोड को और भी रोमांचक बना दिया है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी भाईजान ने घर के कंटेस्टेंट्स को उनकी हरकतों के लिए क्लास लगाई। अशनूर कौर और नेहल चुड़ासमा के बाद अब कुनिका सदानंद को सलमान खान ने जमकर लताड़ा।
प्रोमो में देखा गया कि सलमान ने कुनिका को साफ-साफ बताया कि घर में चल रहे झगड़ों और ड्रामे की असली वजह वही हैं। उनके कड़े शब्दों और गुस्से ने पूरे घर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। सलमान का कहना था कि घर में शांति और अनुशासन बनाए रखना जरूरी है और कुछ लोग इसे बिगाड़ रहे हैं।
कुनिका को फटकारने के बाद सलमान ने मृदुल तिवारी को भी रियलिटी चेक दिया। उनके साथ हुए बातचीत के दौरान मृदुल भावुक हो गए और फूट-फूटकर रो पड़े। सलमान ने उन्हें कहा कि घर में दूसरों के साथ व्यवहार और अपने कामों की जिम्मेदारी समझना कितना जरूरी है।
शो का नया प्रोमो सामने आते ही फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं। हर कोई इंतजार कर रहा है कि वीकेंड के वार में सलमान के गुस्से के बाद घर में क्या होता है। प्रोमो में दिखा ड्रामा और आंसू फैंस के लिए काफी रोमांचक और इमोशनल साबित हुआ। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग कुनिका के पक्ष में हैं तो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि अगले एपिसोड में घरवालों की प्रतिक्रिया क्या होगी।